Tuesday, July 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutलापरवाही पर दो सफाई निरीक्षकों का रोका वेतन, एक पर निलंबन की...

लापरवाही पर दो सफाई निरीक्षकों का रोका वेतन, एक पर निलंबन की तलवार


शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। किला रोड स्थित गांवड़ी गांव में एमआरएफ सेंटर के निर्माण कार्य के साथ जसवंत नगर में फैली गंदगी को लेकर नगर आयुक्त डा. अमित पाल शर्मा ने सख्त कदम उठाया है। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति और पत्रावली प्रस्तुत न करने पर अवर अभियंता प्रवीण कुमार के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए। जबकि दो सफाई निरीक्षकों विपिन कुमार व प्रवेश कुमार का वेतन रोकने के साथ तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।

रोहटा रोड स्थित मेलफोर्ड सिटी कालोनी के लोगों ने नगर निगम पहुंचकर मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर हंगामा किया। लोगों ने बताया कि मेलफोर्ड सिटी कालोनी में निगम ने नाले का निर्माण प्रस्तावित किया है। फेज दो और फेज एक होकर रोहटा रोड के नाले में मिलना है। मेलफोर्ड सिटी के कुछ लोग नाला निर्माण का विरोध कर रहे हैं। जिससे काम रुका हुआ है। मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार ने कहा कि इस मामले में महापौर से बात की गई है।

महापौर ने दोनों पक्षों को बैठाकर इस समस्या का हल निकालने को कहा है। जबकि दो सफाई निरीक्षकों विपिन कुमार और प्रवेश कुमार का वेतन रोकने और तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। गांवड़ी में कूड़ा निस्तारण के लिए एमआरएफ (मल्टी रिकवरी फैसियलिटी) सेंटर बनाया जा रहा है। यहां गीले-सूखे कूड़े को अलग अलग किया जाएगा। यह कार्य अबतक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है। नगर आयुक्त ने निर्माण अनुभाग के अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जताई। अवर अभियंता प्रवीण कुमार से कार्य से संबंधित पत्रावली मांगी गई तो वह उपलब्ध नहीं करा सके। धीमी गति पर स्पष्ट जवाब भी नहीं दे सके। गांवड़ी में एकत्रित आरडीएफ का निस्तारण न होने पर प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल इसके लिए कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

इसके बाद नगर आयुक्त मलियाना स्थित जसवंत नगर पहुंचे। यहां सड़क किनारे कूड़े के ढेर मिले। सफाई निरीक्षक विपिन कुमार और प्रवेश कुमार का वेतन रोकने व कार्य में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरपाल सिंह मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments