– कहा कि मेरे पूर्वजों ने दबाव में स्वीकारा था इस्लाम।
सहारनपुर। सरसावा थाना क्षेत्र के गांव सढौली हरिया में रहने वाले दानिश ने अपनी इच्छा से मुस्लिम धर्म त्यागकर सनातन हिंदू धर्म अपना लिया है। शनिवार को एक धार्मिक अनुष्ठान के दौरान हवन-पूजन और शुद्धिकरण की विधि पूरी की गई। इसके बाद दानिश ने अपना नया नाम शिव राणा रख लिया। सुलेमान का बेटा दानिश लंबे समय से हिंदू धर्म में आस्था रखता था। उसने बताया कि वह काफी समय से सनातन परंपराओं, देवी-देवताओं और धार्मिक मान्यताओं में विश्वास करता रहा है। अब उसने आधिकारिक रूप से धर्म परिवर्तन का निर्णय लिया है।
शिव राणा का कहना है कि उसके पूर्वजों ने कई साल पहले दबाव में आकर इस्लाम धर्म स्वीकार किया था। लेकिन अब उसने ‘घर वापसी’ करते हुए अपने मूल धर्म की ओर लौटने का फैसला किया है।
यह धार्मिक अनुष्ठान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकतार्ओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम सरसावा क्षेत्र के बनखंडी मंदिर में आयोजित किया गया। शुद्धिकरण और नामकरण के बाद शिव राणा ने विधिवत पूजा-अर्चना भी की।
अब मानसिक शांति मिल रही
धर्म परिवर्तन के बाद शिव राणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसे अब मानसिक शांति मिल रही है। उसने कहा कि वह अब पूर्ण रूप से सनातन संस्कृति का पालन करेगा। इस अवसर पर बजरंग दल और विहिप के कार्यकतार्ओं ने इसे ‘घर वापसी’ बताया। उन्होंने इसे धर्म की रक्षा और पुनर्स्थापन का सकारात्मक कदम कहा।