– अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम।
सहारनपुर। देवबंद में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना बीती रात देवबंद के निकट कोहिनूर पैलेस के पास हुई, जब एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान जनपद मुजफ्फरनगर के गांव बरला निवासी माजिद पुत्र लतीफ के रूप में हुई है। माजिद अपने गांव से बाइक द्वारा देवबंद आ रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि माजिद गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल माजिद को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही माजिद ने दम तोड़ दिया।
माजिद के भाई साजिद ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल नरेंद्र शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आरोपी कार चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

