Monday, October 13, 2025
HomeAccident NewsSaharanpur Accident: तेज रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से महिला की मौत, पति...

Saharanpur Accident: तेज रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से महिला की मौत, पति घायल


देवबंद। साइकिल पर सवार होकर देवबंद चिकित्सक के यहां से वापस लौट रहे थे। इस दौरान राज्य राजमार्ग-59 पर ट्रैक्टर-ट्राली की जोरदार टक्कर से महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के मेघराजपुर गांव निवासी सोमवीर ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को भाई लेखराज (55) पत्नी बोहती (50) को साइकिल पर लेकर देवबंद चिकित्सक के यहां आया था। दोपहर दो बजे वह वापस लौट रहा था। जब वह राज्य राजमार्ग-59 स्थित बिजलीघर के समीप पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज गति ट्रैक्टर-ट्राली ने साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बोहती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लेखराज घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया।

वहीं घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक हिरासत में है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments