मेरठ। शनिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मवाना तहसील अध्यक्ष शकिल सैफी के नेतृत्व में किठौर विधायक शाहिद मंजूर से मुलाकात कर सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीण पत्रकारों की सुरक्षा, मान-सम्मान, मानदेय, स्वास्थ्य बीमा तथा उत्पीड़न से संरक्षण जैसी प्रमुख मांगें शामिल रहीं।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार जमीनी स्तर पर जनसमस्याओं को उजागर करने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं जिला महामंत्री दीपक वर्मा ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है और सात सूत्रीय मांगें पूरी तरह न्यायोचित हैं।
मवाना तहसील अध्यक्ष शकिल सैफी ने भी मांगों को मजबूती से रखते हुए कहा कि संगठन लगातार पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा। विधायक शाहिद मंजूर ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए मांगों को शासन स्तर पर उठाने और सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष राजन सोनकर, उपाध्यक्ष शाहिद खान, संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला मंत्री अनिल यादव, मनीष सिंह, प्रवेश कश्यप आदि पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे।


