Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutशैक्षिक संस्थाओ के सहयोग से छात्रों की एमएसटी बनवाने को चलाएं अभियान:...

शैक्षिक संस्थाओ के सहयोग से छात्रों की एमएसटी बनवाने को चलाएं अभियान: सेल्वा कुमारी जे.

– मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की बैठक में मंडलायुक्त ने दिए निर्देश


शारदा न्यूज रिपोर्टर |

मेरठ। आयुक्त सभागार में बुधवार को मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के निदेशक मंडल की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता कर रही मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने यूपीएसआरटीसी के राजस्व को बढ़ाने के लिए बसो पर विज्ञापन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।

उन्होने कहा कि शैक्षिक संस्थाओ के सहयोग से छात्रो की एमएसटी बनवाये जाने हेतु अभियान चलाया जाये। नगर में बस स्टॉप को बेहतर बनाये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा शेष चार्जिंग स्टेशन तथा डिपो के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त सिटी बसो के नगरीय क्षेत्रो में परिचालन तथा सीएनजी बसो के अनुबंध विस्तारित करने के संबंध में चर्चा करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पाण्डेय, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर, निदेशक/संभागीय परिवहन अधिकारी हिमेश तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments