Tuesday, October 14, 2025
Homeदेशकांतारा यूनिवर्स में रुक्मिणी वसंत की एंट्री

कांतारा यूनिवर्स में रुक्मिणी वसंत की एंट्री

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनत्री रुक्मिणी वसंत फिल्म कंतारा चैप्टर 1 में काम करती नजर आएंगी। सप्ता सगरदाचे एलो में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाली रुक्मिणी अब ऋषभ शेट्टी के साथ कांतारा यूनिवर्स के इस ग्रैंड एक्सपेंशन का हिस्सा बन चुकी हैं। उनके लिए यह मौका किसी सपने से कम नहीं।

रुक्मिणी ने बताया कि मुझे इस फिल्म का आॅफर पिछले साल ही आया था। तभी मेरी मुलाकात ऋषभ सर से हुई। उन्होंने कहानी सुनाई और पूछा कि क्या मैं इस सफर का हिस्सा बनना चाहूंगी। सच कहूं तो उस वक्त लगा कि अरे वाह, सपना तो यहीं पूरा हो गया। हालांकि खुशखबरी मिलने के बाद भी रुक्मिणी को राज छुपाकर रखना पड़ा।

उन्होंने कहा कि दिल तो करता था छत पर चढकर चिल्ला दूं, अरे मैं कांतारा में हूं, लेकिन पता था कि सही वक्त आने पर ही अनाउंस करना है। तो यह एक प्यारा-सा सीक्रेट बन गया जिसे मैंने अपने दिल में छुपाकर रखा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments