Friday, September 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBijnorबिजनौर में गंगा की कटान से सड़क बही, दर्जनों गांव और हजारों...

बिजनौर में गंगा की कटान से सड़क बही, दर्जनों गांव और हजारों हेक्टेयर जंगल डूबे

– तटबंध कटा, , बैराज के छह गेट किए बंद।

बिजनौर। गंगा नदी ने बैराज रावली के पास स्थित एप्लेक्स तटबंध की ओर अपना रुख कर लिया है। तटबंध और उसके ऊपर बनी पक्की सड़क तेज पानी के बहाव में बह गई है। रविवार सुबह से अपलेक्स बांध के किलोमीटर छह के आसपास कटान शुरू हुआ है। तटबंध टूटने से दर्जनों गांव और हजारों हेक्टेयर जंगल बाढ़ की चपेट में आने का खतरा है।

सिंचाई विभाग और प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। तटबंध को बचाने के लिए पेड़ों को काटकर और पत्थरों को तटबंध पर रखा जा रहा है। जेसीबी की मदद से पत्थरों को गंगा की धारा के मुहाने पर डाला जा रहा है।

सैकड़ों मजदूर, कई जेसीबी-पोकलेन मशीनें, सिंचाई विभाग के अधिकारी और ग्रामीण मौके पर जुटे हुए हैं। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी तटबंध को पूरी तरह बचाया नहीं जा सका है। अगर तटबंध टूटा तो आसपास के दर्जनों गांवों में पानी घुस सकता है। इससे हजारों हेक्टेयर जमीन जलमग्न होने का खतरा है।

सिंचाई विभाग के चीफ के एम बंसल ने बताया कि तटबंध के कटान को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। वायर क्रेट बोल्डर क्रेट गेट बोल्डर और साथ ही पेड़ों को काटकर डाला जा रहा है जिससे कटान को रोका जा सके। रात दिन सिंचाई विभाग की टीम और भारी संख्या में लोग लगे हुए हैं उन्होंने बताया कि रोकने का प्रयास किया जा रहा है उम्मीद है कि जल्द ही कटान को रोक दिया जायेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments