Tuesday, April 22, 2025
HomeEducation Newsआरजी कॉलेज ने किया पेपर रिसाइक्लिंग के लिए समझौता

आरजी कॉलेज ने किया पेपर रिसाइक्लिंग के लिए समझौता


शारदा रिपोर्टर मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ने उद्यमिता विकास व पेपर रिसाइक्लिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गुड़गाँव की सृजन संचार संस्था के साथ समझौता किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर निवेदिता कुमारी ने सृजन संस्था के मेंटर शैलेंद्र जायसवाल के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए आश्वासन दिया कि महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आरजी पीजी इनोवेशन सेल व उद्योग- अकादमिक एकीकरण एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ इस समझौते से सीखने, अन्वेषण करने, प्रशिक्षित होने व रोज़गार प्राप्त करने में अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करेगी। मेंटर शैलेंद्र जायसवाल ने कहा कि हमारे पास जितने विचार, सुझाव व अनुभव हैं वो हम महाविद्यालय की छात्राओं को देने का प्रयास करेगें। हमारा प्रयास है कि प्राचार्या के निर्देशन में छात्राओं को कौशलयुक्त बनाकर उन्हें रोज़गार के लिए सक्षम बनाया जा सके।

प्राचार्या प्रोफ़ेसर निवेदिता कुमारी ने कहा कि महाविद्यालय में पेपर रिसाइकल करने के लिए मशीन लगाने का कार्य शीघ्रातिशीघ्र मैनेजमेंट के दिशानिर्देशन में संपन्न किया जाएगा। छात्राओं को नये लघु उद्योगों, उद्योग समितियों, सुझावदाताओं व संस्थानों से रूबरू करवाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल की मुहिम को सफल बनाने के लिए सृजन संचार द्वारा निर्मित वेब लिंक पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए शिक्षिकाओं व छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाएगा तथा इसके लिये गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रम करवाये जाएँगे।

प्राचार्या प्रोफ़ेसर निवेदिता कुमारी ने आगे बताया कि कला विभाग, रसायनशास्त्र विभाग व वनस्पति विज्ञान विभाग गृहविज्ञान विभाग के निर्देशन में आर्गेनिक रंग बनाने का कार्य किया जाएगा। दस उत्तम व प्रासंगिक चयनित क्षेत्रों में महाविद्यालय की सक्षम टीम प्राचार्या के निर्देशन में छात्राओं को कौशल व रोज़गारपरक प्रशिक्षण प्रदान करेगी और उन्हें उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करेगी।
इस कार्यक्रम में आरजीपीजी इनोवेशन सेल की प्रेसिडेंट प्रोफ़ेसर सोनिका चौधरी, वाईस- प्रेसिडेंट कैप्टन प्रोफ़ेसर अंजुला राजवंशी व इंचार्ज डॉक्टर गरिमा पुंडीर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments