Wednesday, July 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknowइस्लाम अपनाने वाले 12 लोग वापस हिंदू धर्म में लौटे, जानिए इनकी...

इस्लाम अपनाने वाले 12 लोग वापस हिंदू धर्म में लौटे, जानिए इनकी कहानी

किसी को लव जिहाद में फंसाकर धर्मांतरण कराया गया था, किसी को पैसों का लालच दिया गया था, तो किसी को विदेश में नौकरी का झांसा दिया गया था। ब्लैकमेलिंग से तंग ये लोग विश्व हिंदू रक्षा परिषद के लोगों के संपर्क में आए। जिसके बाद आज इनकी 'घर वापसी' हुई।विश्व हिंदू रक्षा परिषद की अगुवाई में गोमती नगर के शिव मंदिर में इन 12 लोगों को बुलाकर 'घर वापसी' कराई गई। इस दौरान इनको त्रिपुंड लगाया गया, भगवा वस्त्र पहनाया गया और फिर वैदिक मंत्रों के साथ हवन-पूजन कराया गया।

  • विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने कराई ‘घर वापसी’।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस्लाम अपनाने वाले 12 लोग वापस हिंदू धर्म में लौट आए हैं। विश्व हिंदू रक्षा परिषद की अगुवाई में गोमती नगर के शिव मंदिर में इन 12 लोगों को बुलाकर ‘घर वापसी’ कराई गई। इस दौरान इनको त्रिपुंड लगाया गया, भगवा वस्त्र पहनाया गया और फिर वैदिक मंत्रों के साथ हवन-पूजन कराया गया। पूरे विधि-विधान से इनकी हिंदू धर्म में वापसी कराई गई।

दरअसल, जिन 12 लोगों ने इस्लाम अपनाया था, उनमें किसी को लव जिहाद में फंसाकर धर्मांतरण कराया गया था, किसी को पैसों का लालच दिया गया था, तो किसी को विदेश में नौकरी का झांसा दिया गया था। ब्लैकमेलिंग से तंग ये लोग विश्व हिंदू रक्षा परिषद के लोगों के संपर्क में आए। जिसके बाद आज इनकी ‘घर वापसी’ हुई।

जानिए इनकी कहानी-

औरैया की मांडवी शर्मा को जैनब बनाया गया। पिता की शराब पीने की लत को ‘पीर बाबा’ से छुड़वाने के नाम पर मेराज अंसारी घर में रूद्र शर्मा बनाकर आने लगा। मेराज ने अपना नाम छिपाकर मांडवी से दोस्ती की उसको अपने प्रेम जाल में फंसाया, फिर उसको जैनब नाम देकर उससे निकाह कर लिया और उससे इस्लाम कुबूल करवा लिया।

इस्लाम कबूल करते ही मांडवी के ऊपर यातना और पाबंदियों का दौर शुरू हो गया। किसी तरीके से 3 महीने बाद मांडवी भाग कर अपने माता-पिता के पास पहुंची। मगर पीछा करते हुए मेराज अंसारी उर्फ रूद्र शर्मा भी घर पहुंच गया। बेटी की अश्लील वीडियो माता-पिता को दिखाकर पूरे परिवार धमकी देने लगा। जिसके चलते दोनों में मारपीट हो गई। बाद में मेराज उर्फ रूद्र की मौत हो गई।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments