मेरठ। रविवार को विद्या नॉलेज पार्क के क्रिकेट मैदान पर रिसरक्टेड इलेवन और फ्यूरी इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया जिसमे रिसरक्टेड इलेवन ने फ्यूरी इलेवन की टीम को तीन विकेट से हराया। फ्यूरी इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने 24.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 203 रन बनाए जिसमें अक्षय राय ने 56, मोहित 41 और दिपाशुं ने 25 रनों का योगदान दिया।
रिसरक्टेड इलेवन की ओर से हरेंद्र ने तीन, अर्यन ने दो, अभिषेक, सुनील, मैनपाल ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिसरक्टेड इलेवन ने 24.2 ओवर में ही सात विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
जिसमे गर्व ने 51, राहुल राय 27, सुनील ने 26 रन बनाए। फ्यूरी इलेवन की ओर से वासु ने दो, विशाल, विक्रांत, दीपक ने एक-एक विकेट लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर आॅफ द मैच हरेंद्र (रिसरक्टेड इलेवन) को चुना गया।