नई दिल्ली: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर नौकरी करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जो उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। अब वे कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के कुल 32,679 पदों पर भर्ती के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन आज यानी 31 दिसंबर से शुरू कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आॅफिशियल वेबसाइट पर 31 जनवरी, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

इतनी मिलेगी सैलरी
कॉन्स्टेबल के पदों पर चयनित किए गए उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन फीस
आवेदन करने के लिए सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस अलग-अलग निर्धारित की गई है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये और एससी एवं एसटी उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 400 रुपये निर्धारित की गई है।
पात्रता मानदंड
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण की हो।
कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी।
कैसे होगा चयन
यूपी पुलिस के पदों पर चयन लिखित परीक्षा, पीईटी और पीएसटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता तथा मानसिक अभिरूचि और बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता विषय से 300 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा दो घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में चयनित किए गए उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आॅफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।


