शारदा न्यूज रिपोर्टर
मेरठ। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्व विद्यालय में राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद वाणिज्य मंत्रालय और प्रसार निदेशालय द्वारा एक दिवसीय टिकाऊ उत्पादकता, हरित वृद्धि पर कानक्लेव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उद्योग पार्टनर इंडियन पोटाश लिमिटेड की सहभागिता रही।
मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में निदेशक प्रसार डॉ. पीके सिंह ने मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. केके सिंह, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद वाणिज्य मंत्रालय के महानिदेशक एस गोपालाकृष्णन और सेवानिवृत्त आइएएस व निदेशक आइपीएल डॉ. राजीव रंजन को प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुलपति ने टिकाऊ खेती के तीन महत्वपूर्ण स्तंभों जिनमें पर्यावरण, सामाजिक व आर्थिक पहलुओं पर चर्चा की। डॉ. राजीव रंजन ने सीएसआर गतिविधियों के बारे में बताया। एस. गोपलाकृष्णन ने कहा कि कृषि में रसायनों के अधिक प्रयोग से ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ती है।