पुणे। दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत से पहले अश्विन ने इस पर बात की। उन्होंने यहां यह कहकर बड़ा धमाका कर दिया कि भारत शायद अति आत्मविश्वास में था, क्योंकि उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम को कम करके आंका था। उन्होंने कहा जाहिर है, यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि हम किस स्थिति में हैं, खास तौर पर उस सीरीज में। आप किस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं और आप अपना काम कैसे करते हैं। आप छोटे-मोटे बदलाव करेंगे।
आप किस तरह की गेंदबाजी करना चाहते हैं, इसके लिए एक निश्चित खाका होता है। मैं किस तरह की फुटेज देखता हूं? मैं हर दिन या मैच के बाद अपने प्रदर्शन पर दोबारा गौर करता हूं। यह समझकर कि क्या बेहतर किया जा सकता है। अश्विन ने आगे कहा, जब भी आपको लगता है कि आप अजेय हैं तो खेल आपको विनम्र बना देता है। भारत जैसे देश में खेलने में समस्या बहुत बड़ी है, क्योंकि हर जगह की अलग-अलग शर्तें होती हैं। उदाहरण के लिए कुछ जगहों पर ओवर स्पिन के लिए शायद ही कुछ हो।
बेंगलुरु उन जगहों में से एक है, जहां ओवर स्पिन के लिए बहुत कुछ नहीं है। आपको चीजों को जल्दी से पहचानना चाहिए और उन्हें बड़े पैमाने पर लागू करना चाहिए। पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में तीन बदलाव किए हैं। टीम ने तीन बदलाव करते हुए केएल राहुल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की जगह क्रमश: शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप को मौका दिया। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव हुआ, जहां मैट हेनरी की जगह मिचेल सेंटनर को मौका मिला।