Thursday, August 7, 2025
HomeCRIME NEWSमोदीनगर: चाकलेट देने के बहाने सात साल की बच्ची से दुष्कर्म

मोदीनगर: चाकलेट देने के बहाने सात साल की बच्ची से दुष्कर्म

– सुनसान स्थान पर ले जाकर दिया अंजाम
– पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार


मोदीनगर। मोदीनगर की एक कॉलोनी निवासी सात साल की कक्षा एक की छात्रा को चाकलेट देने के बहाने बुलाकर दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी ने बच्ची की बेहरमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

नगर की एक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति परिवार सहित रहते हैं। वह मजदूरी करके परिवार का लालन पालन करते हैं। उनकी सात साल की पुत्री कक्षा एक की छात्रा है। बच्ची मदरसे में पढ़ाई करती है। बच्ची मदरसे से वापस अपने घर आ रही थी। जब वह बीच रास्ते पर पहुंची तो कॉलोनी के रहने वाले दीपक नामक युवक ने उसे रोक लिया और चाकलेट दिलाने की बात कहकर अपने साथ ले गया।

आरोप है कि युवक बच्ची को अपने साथ सुनसान स्थान पर ले गया। वहां पर बच्ची को ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जब बच्ची ने इसका विरोध किया तो युवक आग बबुला हो गए और उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बच्ची के मुंह में कपड़ा भी ठूस दिया। किसी तरह बच्ची ने कपड़ा मुंह से निकालकर शोर मचा दिया। शोर सुन आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

अलग अलग समुदाय का मामला होने के कारण कॉलोनी मे तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय व थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया।

एसीपी मोदीनगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है और जल्द ही उसके मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments