Saturday, September 13, 2025
HomeCRIME NEWSRampur murder: दामाद ने ससुर की गोली मारकर हत्या की, हिरासत में...

Rampur murder: दामाद ने ससुर की गोली मारकर हत्या की, हिरासत में आरोपी

– शव के पास बैठा रहा, साथ में अस्पताल आया, पत्नी और सास पर फावड़े से किया हमला

रामपुर। दामाद ने अपने घर में ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी। ससुर अपनी पत्नी और बहन-बहनोई के साथ बेटी के विवाद को सुलझाने के लिए गया था। पत्नी के परिवार को देखकर आरोपी बौखला गया और अपने परिवार के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। इसी मारपीट में उसने अपने ससुर को गोली मार दी।

मारपीट में सास समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट और गोली चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और एम्बुलेंस को बुलाया। मौका देखकर आरोपी दामाद का परिवार फरार हो गया। जबकि आरोपी शव के पास ही बैठा रहा और अस्पताल ले जाए समय साथ गया।

सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और ससुर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, साथ में बैठे आरोपी दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला बुधवार शाम 7 बजे मिलक के सिलई बड़ा गांव का है।

मुरादाबाद के रहने वाले अफसर अली ने अपनी बेटी अरमाना और दामाद के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए बेटी के ससुराल गए थे। उनके साथ में उनकी पत्नी मुख्तरी, बहन शन्नो और बहनोई इस्लाम भी थे। मुख्तरी ने बताया कि जब हम वहां पहुंचे तो बेटी ने दरवाजे पर ही रोक दिया। कहा- अंदर मत आइए ये लोग मार देंगे। इसके बाद हम लोग अंदर घुसे तो दामाद नदीम, भाई कदीम, पिता सितार अहमद, जीजा उमर और बहन नूरजहां ने मिलकर हमला कर दिया।
पहले तो सभी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। फिर अचानक से फावड़ से मारने लगे। इसी बीच नदीम ने पिस्टल से अपने ससुर अफसर पर फायर झोंक दिया। गोली अफसर के सिर में लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गोली चलते ही नदीम के परिवार वाले वहां से भाग गए। जबकि नदीम वहीं शव के पास बैठ गया।

गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को फोन किया। घायलों और शव को अस्पताल भिजवाया। नदीम भी शव के साथ ही बैठ कर अस्पताल चला गया, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पांच साल पहले की थी बेटी की शादी

मुख्तरी ने बताया कि मैंने बेटी अरमाना की शादी पांच साल पहले नदीम से की थी। शादी के लिए अपना घर तक बेचना पड़ा था। बताया कि शादी के दो-ढाई महीने तक सबकुछ ठीक था। उसके बाद नदीम, अरमाना से दहेज को लेकर मारपीट करने लगा। सास और ननदें भी उसके साथ मारपीट करती थीं। अरमाना ने बताया कि नदीम की दिल्ली में एक दुकान है। वो वहीं रहता है। अरमाना ने आरोप लगाया कि नदीम ने दिल्ली में दूसरी शादी कर ली थी। इसी के चलते वो मुझसे मारपीट करता था।

तीन साल से बेटी मायके में रह रही थी

मुख्तरी ने बताया कि ये सब देखकर हमने तीन साल पहले अपनी बेटी को अपने घर बुला लिया। फिर वो यहीं रहने लगी। इसके बाद हमने दहेज को लेकर मारपीट की शिकायत भी पुलिस से की थी। पुलिस के समझाने और कार्रवाई से डरकर इसी साल अप्रैल में नदीम आकर अरमाना को अपने साथ ले गया। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से मारपीट शुरू कर दी। इसी के चलते हम परिवार के साथ बुधवार को उसके घर गए थे। जहां नदीम ने अफसर को गोली मार दी।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस अस्पताल पहुंची तो शव के पास ही नदीम खड़ा था। पुलिस ने घटना की जानकारी ली और नदीम को हिरासत में ले लिया। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल अरमाना और उसकी मां मुख्तरी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। अरमाना ने आरोपी नदीम समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments