- मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा और सपा के बीच सिमटा चुनाव।
रावण की ससुराल में राम को कांटे की टक्कर में मिली जीत
मेरठ से तीन बार सीट जीत चुकी भाजपा को इस बार अपनी सीट बचाने मुश्किल दिख रही है। भाजपा के अरुण गोविंद सपा की सुनीता वर्मा से करीब 25000 वोटो से पीछे चल रहे हैं। सुनीता ने लगातार लीड बनाई है। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के तहत पांच विधानसभा सीटें (किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ सिटी, मेरठ दक्षिण और हापुड़) आती हैं। इस सीट पर 11,79,121 लोगों ने मतदान किया।
RELATED ARTICLES