मेरठ में निकाली गयी राम बारात शोभायात्रा
मेरठ– बीती रात मेरठ में रामलीला के कार्यक्रम में सनातन धर्म रक्षिणी सभा तत्वाधान में रामलीला कमेटी द्वारा बुढ़ाना गेट स्थित सनातन धर्म मंदिर से प्रभु श्री रामचंद्र जी की बारात निकाली गई।
बारात श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर सुभाष बाजार, कोतवाली के सामने से गुजरी बाजार, बजाजा सर्राफा, अनाज मंडी, वैली बाजार, चौपला घंटाघर, लाला का बाजार, शीशमहल, बाबा खाकी, खत्रियों का चौक, मोनी आटा चक्की, बीरू कुआं होती हुई निज स्थान सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर संपन्न हुई। राम बारात जिस भी रास्ते से नीकली उसके आसपास का क्षेत्र अयोध्या नगरी सा दिखाई दिया। झांकियों की रोशनी से पुराना शहर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा।
मेरठ के 5 मशहूर बैंड कृष्णा, राजा भारत चमन , न्यू हीरा, व रवि बैंड तथा बाहर से आए श्री पंजाब बैंड, तथा शामली से हीरा बैंड एवं नापीरी व ताशा रहे । फूलों की वर्षा व आतिशबाजी ने मेरठ के भक्तजनों में उत्साह भर दिया। झांकियों, पालकियों व डोलो को देखने के लिए भक्तों की भीड़ रात भर सड़को पर रही। श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूपों पर पूरे रास्ते पुष्प वर्षा होती रही।
RELATED ARTICLES