Thursday, October 16, 2025
Homeculturalमेरठ में निकाली गयी राम बारात शोभायात्रा

मेरठ में निकाली गयी राम बारात शोभायात्रा

मेरठ– बीती रात मेरठ में रामलीला के कार्यक्रम में सनातन धर्म रक्षिणी सभा तत्वाधान में रामलीला कमेटी द्वारा बुढ़ाना गेट स्थित सनातन धर्म मंदिर से प्रभु श्री रामचंद्र जी की बारात निकाली गई।
श्री राम बरात का उद्घाटन सचिन अग्रवाल ने किया। मुख्य पूजनकर्त्ता दीपक महाजन व मुख्य तिलक कर्ता पी एन सिंघल रहे ।
रामचंद्र जी की बारात के संयोजक सचिन बिंदल, सिद्धार्थ गुप्ता, गगन शर्मा ,हिमांशु अग्रवाल रहे। राम बरात में शामिल होने के लिए आज मानो पूरा शहर उमड़ कर सड़को पर आ गया। भक्तों के कदम जिधर जिधर भी बारात निकलती गई उधर उधर आते गए। राम संकीर्तन और रघुनंदन के भजनों पर बराती रात भर नाचते रहे।

बारात श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर सुभाष बाजार, कोतवाली के सामने से गुजरी बाजार, बजाजा सर्राफा, अनाज मंडी, वैली बाजार, चौपला घंटाघर, लाला का बाजार, शीशमहल, बाबा खाकी, खत्रियों का चौक, मोनी आटा चक्की, बीरू कुआं होती हुई निज स्थान सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर संपन्न हुई। राम बारात जिस भी रास्ते से नीकली उसके आसपास का क्षेत्र अयोध्या नगरी सा दिखाई दिया। झांकियों की रोशनी से पुराना शहर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा।

मेरठ के 5 मशहूर बैंड कृष्णा, राजा भारत चमन , न्यू हीरा, व रवि बैंड तथा बाहर से आए श्री पंजाब बैंड, तथा शामली से हीरा बैंड एवं नापीरी व ताशा रहे । फूलों की वर्षा व आतिशबाजी ने मेरठ के भक्तजनों में उत्साह भर दिया। झांकियों, पालकियों व डोलो को देखने के लिए भक्तों की भीड़ रात भर सड़को पर रही। श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूपों पर पूरे रास्ते पुष्प वर्षा होती रही।
बरात में मुख्य आकर्षण 16 बिना बोलने वाले डोले , 5 बोलते हुए चलते हुए डोले पर विष्णु जी का विराट रूप, रासलीला ,सीता स्वयंवर व दुनिया में है तेरा नाम लीला का मंचन करते हुए सीन रहे।

श्री राम, भरत ,लक्ष्मण शत्रुघ्न का दिल्ली से आई श्वेत दूध जैसी घोड़ी पर बारात का अधबुद्ध नज़ारा, फूलों की डेकोरेशन उनके पीछे होती पुष्प वर्षा तथा भारी संख्या में आतिशबाजी देखते ही बनती थी। वहीं आज जीम खाना मैदान में श्री राम जानकी विवाह, जानकी विदाई ,अवध खुशियां ,कैकई मंथरा संवाद , दशरथ कैकई संवाद तथा वरदान का लीला मंचन होगा।

इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता राधा गोविंद मंडप, महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर वाले, कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल बबलू, राकेश गर्ग, अंबुज गुप्ता, रोहताश प्रजापति, राजन सिंघल, आनंद प्रजापति, राकेश शर्मा, अनिल गोल्डी दीपक शर्मा, विपुल सिंघल ,संदीप गोयल रेवड़ी, मयंक अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, अपार मेहरा, विपिन अग्रवाल ,लोकेश शर्मा ,मनोज दवाई, मनोज वर्मा, पंकज गोयल पार्षद सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments