spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingकश्मीर व देश के अन्य हिस्सों के बीच दूरियां खत्म हों: राजनाथ...

कश्मीर व देश के अन्य हिस्सों के बीच दूरियां खत्म हों: राजनाथ सिंह

-


एजेंसी, अखनूर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों के साथ वेटरन्स डे मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के अखनूर पहुंचे। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में दिलों के बीच बची-खुची दूरियां भी खत्म होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को इस दिशा में उठाए जा रहे कदमों के लिए बधाई देना चाहता हूं। सत्ता में आने के बाद हमने अपने प्रयासों को जमीनी स्तर पर ला दिया है। कश्मीर हमें प्रिय है और इस पर ज्यादा स्पष्टीकरण की जरूरत नहीं है।

राजनाथ ने कहा कि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच जो भी अंतर है उसे पाटना है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखनूर में वेटेरन्स डे समारोह मनाया जाना इस बात को साबित करता है कि हमारे दिल में जो स्थान दिल्ली का है, वही स्थान अखनूर, कश्मीर का है। 9वें सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस को संबोधित करते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आप वो लोग हैं जिन्होंने देश की खातिर अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। जिन्होंने अपने भविष्य या जान की चिंता नहीं की और देश की रक्षा के लिए बलिदान देने को तैयार रहे और किया।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अब आपकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम यह सुनिश्चित करके भुगतान करें कि आप आराम से रहें। हम पूरी कोशिश करेंगे कि भर्ती में आरक्षण का पूरा उपयोग हो, आपको योजनाओं के तहत आवश्यक सभी वित्तीय सहायता बिना किसी रुकावट के मिले। मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि एक सेवानिवृत्त सैनिक के बेटे, सतीश शर्मा मेरे मंत्रिमंडल में मेरी मदद कर रहे हैं और हम दोनों आपकी सेवा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts