Friday, September 12, 2025
Homepolitics newsराधाकृष्णनन व सुदर्शन रेड्डी आमने सामने, उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर होगी चुनावी...

राधाकृष्णनन व सुदर्शन रेड्डी आमने सामने, उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर होगी चुनावी जंग

  • कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने आज प्रत्याशी घोषित किया।

एजेंसी, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति का चुनाव नौ सितंबर को होना है, उससे पहले सियासी महकमे में काफी हलचल देखी जा रही है। एनडीए ने जहां राधा कृष्ण्नन को प्रत्याशी बनाया है वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने सुदर्शन रेड्डी को प्रत्याशी घोषित किया है। वह सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हैं। बी सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई, 1946 को हुआ था। वह सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और गोवा के पहले लोकायुक्त हैं। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने बताया कि विपक्षी गठबंधन ने सर्वसम्मति से उनका नाम चुना हैं।

यह खबर भी पढ़िए: सुदर्शन vs राधाकृष्णन… 

उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं की अहम बैठक आज दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बुलाई गई है। इस बैठक के बाद आधिकारिक तौर पर उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम घोषित किया गया।

कौन होगा विपक्ष का उम्मीदवार, इसके लिए जिन तीन नामों का चर्चा हो रही थी। विपक्ष चाहता है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए होने जा रहे इस बार के चुनाव को ‘लोकतंत्र और संविधान की रक्षा’ की लड़ाई के रूप में पेश किया जाए। इसीलिए इन तीन नामों की चर्चा हो रही है। भाजपा ने इस चुनाव के लिए राधाकृष्णन के नाम का ऐलान कर विपक्ष को भी दुविधा में डाल दिया है लेकिन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने अपनी तरफ से अब तक कुछ नहीं कहा है। हालांकि गठबंधन में शामिल सपा और शिवसेना उद्धव के नेताओं ने राधाकृष्णन का नाम सामने आने पर उनकी तारीफ की है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments