मेरठ। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ (भाषा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के नियंत्रणाधीन) के संयुक्त तत्वावधान में त्रैमासिक निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर मंडल मेरठ, जनपद मेरठ में संस्थान द्वारा चयनित योग प्रशिक्षक आशीष शर्मा (दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर) द्वारा 33 छात्राओं ने योग शिविर में प्रतिभाग किया।
देवाशीष योग ट्रस्ट मेरठ सचिव/केंद्राध्यक्ष कुलवंत किशोर शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा संचालित त्रैमासिक नि:शुल्क: योग शिविर भारतीय गर्ल्स इंटर कॉलेज मेरठ छावनी में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.अंजलि प्रकाश के मार्गदर्शन में विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया था। आज योग शिविर का समापन समारोह किया जा रहा है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अंजलि प्रकाश ने बताया कि संस्थान द्वारा चयनित योग प्रशिक्षक आशीष शर्मा जी के नेतृत्व में सभी छात्र-छात्राओं ने भरपूर लाभ उठाया। इस शिविर से बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास हुआ है। यदि संस्थान द्वारा भविष्य में यह कार्यक्रम तीन माह की जगह छह: माह का होगा तो बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास ओर भी अच्छे से हो सकेगा।
हमारे विद्यालय में योग शिक्षक आशीष शर्मा का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा। मैं योग प्रशिक्षक आशीष शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं और उनका विद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद आभार व्यक्त करती हूं।
योग प्रशिक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि त्रैमासिक योग शिविर में जनपद मेरठ के न्यूनतम 30 अधिक तम 40 योग छात्र/ छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। पाठ्यक्रम पूर्ण होने के उपरांत संस्थानम् द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा में प्रतिभागी को तीन माह का योग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।
आशीष शर्मा ने संस्थान के मुख्य पदाधिकारी मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार (IAS), निदेशक विनय श्रीवास्तव, मार्गदर्शन कर्ता महेंद्र पाठक, योग क्लास का प्रतिदिन निरीक्षण करने की अहम भूमिका निभाने वाले दिव्यरंजन , शिवम गुप्ता,संस्था से जुड़े अन्य सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं विद्यालय परिवार के अध्यक्ष रवि महेश्वरी, प्रबंधक महेश सिंहल, प्रधानाचार्या डॉ. अंजलि प्रकाश आदि मौजूद थे।