सभी चौदह जिलों के बिजलीघरों पर रात को भी तैनात रहेंगे जेई।
जिले की सभी पांच डिविजनों के उपकेन्द्रों पर 24 घंटे तैनात रहेंगे कर्मचारी।
शारदा न्यूज, मेरठ। दीपावली के पर्व पर उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने तैयारी कर ली है। अब पीवीवीएनएल के सभी चौदह जिलों में देर रात तक सभी विद्युत उपखंडों पर जेई मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही 24 घंटे हर बिजली घर पर कर्मचारियों की टीम की तैनाती रहेगी।
पीवीवीएनएल की एमडी द्वारा सभी चौदह जिलों के विद्युत उपभोक्ताओं को दिपावली के मौके पर निर्बाध बिजली देने की घोषणा की गई थी। इसको लेकर अब विभाग ने तैयारी कर ली है। दिवाली तक सभी चौदह जिलों के सभी विद्युत उपकेन्द्रों पर देर रात 12 बजे तक जेई मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही देहात और शहरी क्षेत्र के हर बिजलीघर पर कर्मचारियों की पूरी टीम अपने लावलश्कर के साथ मौजूद रहेगी। जैसे ही किसी भी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिलेगी यह टीम तुरंत फाल्ट ठीक करेगी।
– जर्जर लाइनों व खंबों को किया जा रहा दुरस्त
जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे विद्युत उपखंड जिनमें कहीं न कहीं कोई लाइने कमजोर है या खंगे खस्ता हाल है उन्हें बदलने की कवायत चल रही है। विभाग ने री-वैम्प योजना के तहत ऐसे क्षेत्र चिन्हित किये है जिनमें जर्जर विद्युत लाइने और पोल है।