नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कंप्यूटर आॅपरेटर ग्रेड अ पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 1 नवंबर और एसआई, एएसआई पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर को एक पाली में करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब भर्ती बोर्ड की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है। उत्तर कुंजी का डायरेक्ट लिंक आॅफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है जहां से परीक्षार्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की द्वारा अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। इस दौरान अगर वे इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होते हैं तो वे कल यानी 11 नवंबर 2025 तक उस पर आॅब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं।
यूपी पुलिस आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आॅफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस पद की आंसर की देखनी है उस पर क्लिक करें।
इसके बाद नए पेज पर रोल नंबर, डेट आॅफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा भरकर बटन पर क्लिक करें।
अब आंसर की ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें। इसके बाद आप लॉग इन के माध्यम से ही आंसर की पर आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं।



