बुलंदशहर (उप्र)। पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार को देश के किसानों के लिये सबसे ज्यादा काम करने वाली सरकार बताते हुए गुरुवार को कहा कि जब सरकारी योजनाएं शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचती हैं तो किसी भी भेदभाव और भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं रह जाती और यही सच्ची ‘धर्मनिरपेक्षता’ तथा सच्चा ‘सामाजिक न्याय’ है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मोदी की गारंटी को पूरा देश, गारंटी पूरी होने की गारंटी मानता है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिये बिगुल फूंकने की जरूरत नहीं है बल्कि खुद जनता ही उनके लिये इसका बिगुल फूंकती है।