– गुर्जर समाज के लोगों ने दादरी मामले में कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गुर्जर समाज के लोगों पर फर्जी मुकदमे लिखने के विरोध में मंगलवार को मवाना के ग्राम प्रधान सोहनवीर सिंह दर्जनों सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा।
प्रधान सोहनवीर सिंह ने बताया कि सरधना के दादरी में तीन दिन पूर्व गुर्जर पंचायत रोकने और फर्जी मुकदमे दर्ज करने को लेकर उन्होंने मवाना में एक पीडीए गुर्जर चौपाल का आयोजन करने की घोषणा की थी। इसके लिए उन्होंने एसडीएम मवाना को पीडीए गुर्जर चौपाल की अनुमति के लिए आवेदन किया था। मगर थाना प्रभारी मवाना द्वारा उन्हें थाना बुलाकर आख्या देने से स्पष्ट मना कर दिया।
गोष्ठी का नाम परिवर्तन एवं आने वाले वक्ताओं एवं सुनने वालों की संख्या घटाने की बात कहने के उपरांत भी आख्या देने से मना कर दिया और फर्जी मुकदमे करने की बात कहकर कई घंटों तक थाने में बैठाए रखा।
उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज के लोग अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन कुछ अधिकारियों की हठधर्मिता गुर्जर समाज के लोगों पर भारी पड़ रही है। इसलिए गुर्जर समाज के लोग प्रशासनिक अधिकारियों से यह मांग करते हैं कि, पीडीए गुर्जर चौपाल का आयोजन पीडीए चौपाल के माध्यम से कराने की अनुमति प्रदान की जाए। ताकि गुर्जर समाज के लोगों को भी किसी भी समस्या का समाधान नहीं करना पड़े।