शारदा रिपोर्टर मेरठ। पड़ोसी पर अवैध रूप से छज्जा निकालने के विरोध में सोमवार को दर्जनों दुकानदारों ने मेरठ विकास प्राधिकरण परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन एमडीए सचिव को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।
दुकानदार दीपक कुमार ने बताया कि उसकी दुकान लालकुर्ती में स्थित है, जो 10 वर्ग गज में है। मेरे परिवार के पास कोई खाने पंढ़ाई कराने का कोई साधन नहीं है। मेरे द्वारा 10 वर्ग गज में दुकान बचायी ज रही है, जिसमें मेरी दुकान का छज्जा 3 फिट निकल रहा है।
दीपक ने बताया कि प्रवीन बावला, नवीन नागपाल, अब्दुल वासिद, कलीम अहमद, उस्मान, दर्शनलाल, वसीम, शादाब जिनके द्वारा भी वहां पर दुकान है। वो लोग लगातार उसके छज्जे को लेकर शिकायत कर रहे हैं। जबकि इनकी दुकानों पर चार-चार फिट का छज्जा निकाला हुआ है। लेकिन उसकी शिकायत आए दिन मेडा कार्यालय में करते हैं। जबकि इनके खुद के निर्माण अवैध हैं।