Saturday, August 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBaghpatबागपत में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

बागपत में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

– बदमाशों ने चाय बनवाई, फिर प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं


बागपत। बुधवार सुबह बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यहां एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है।

बागपत में बदमाशों ने दिन निकलते ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया। यहां निरोजपुर के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर युसुफ की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर डाली। बताया गया कि बदमाशों ने युसुफ को तीन गोली मारीं। एक गोली युसुफ के सिर पर लगी जबकि दो गोलियां उसके सीने पर लगीं। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। युसुफ निवाड़ा गांव मे प्रॉपर्टी का काम करता था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों ने पहले चाय बनवाई, फिर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश घटना को अंजाम देकर हाइवे की तरफ फरार हो गए। हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि प्रॉपर्टी की विवाद में हत्या करने की बात सामने आई है। मामले की पूरी तरह जांच पड़ताल की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments