– राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिकारियो के साथ बैठक में दिए निर्देश – स्वच्छकारो की बस्ती में शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचायी जाये योजनाओ की जानकारी
शारदा न्यूज रिपोर्टर
मेरठ। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की प्रोन्नति वरिष्ठता के आधार पर की जाए। इसके साथ ही स्वच्छकारों की बस्ती में शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
बुधवार को सर्किट हाउस में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में अंजना पंवार ने कहा कि उन्होने जनपद में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नगर निकायो में तैनात सफाईकार्मिको के वेतन भुगतान, ईपीएफ, ईएसआई, साप्ताहिक अवकाश एवं न्यूनतम मजदूरी की जानकारी लेते हुये कहा कि स्वच्छकार का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। स्वच्छकारो की बस्ती में विकास कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि नगर निगम में मृतक आश्रित के लंबित मामलो का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में सफाई कर्मचारियो के संगठन के प्रतिनिधि द्वारा सफाई कर्मियो के हैल्थ चैकअप की मांग की गई। जिस पर उपाध्यक्ष द्वारा संबंधित अधिकारी को प्रति छह माह में सफाई कर्मियो का हैल्थ चैकअप कराने तथा मौसम के अनुसार उनको ड्रेस उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि सफाई कर्मचारी अपने मूल पद पर ही कार्य करें, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि सफाई कर्मियो की प्रोन्नति वरिष्ठता के आधार पर ही की जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, नगर आयुक्त डा. अमित पाल शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी, संगठन के पदाधिकारी व सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।