Home उत्तर प्रदेश Meerut शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम

शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम

0

दौराला। दशरथपुर गांव स्थित राधा कृष्ण पैलेस में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कार्यक्रम में अपने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद उन तमाम क्रांतिकारियों के प्रेरणा स्रोत थे, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत में अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंका था। एक सामान्य परिवार से निकलकर आए शहीद चंद्रशेखर आजाद ने आजादी के लिए इतिहास रचा। राजेश शर्मा ने कहा कि 27 फरवरी 1931 को जब इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेजी हुकूमत से उनका सामना हुआ तो अंग्रेजों के हाथों गिरफ्तार होना शायद उन्हें अच्छा नहीं लगा, क्योंकि आजाद हमेशा कहते थे कि वह आजाद हैं आजाद थे और आजाद रहेंगे, यह कहते हुए उन्होंने पिस्तौल की एक गोली खुद को मार ली। कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम उपाध्याय ने किया।

कार्यक्रम में सुक्कन चंद्र शर्मा, राजकुमार चौधरी, प्रमोद शर्मा, ऋषिराज शर्मा, अशोक शर्मा, सुनील शर्मा, कृष्ण शर्मा, सौरभ शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here