Friday, August 15, 2025
Homepolitics newsदोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित, विपक्ष का हंंगामा

दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित, विपक्ष का हंंगामा

एजेंसी नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। ये 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा। सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को पहले 12 बजे फिर दो बजे तक स्थगित कर दी गई ।
लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है और विपक्ष के सांसद नारेबाजी कर रहे हैं। स्पीकर ने कहा कि आपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार हैं। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के हंगामे के बीच कहा कि आप आपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना चाहते हैं। प्रश्नकाल के बाद कराएंगे। हर सवाल का जवाब देगी सरकार। विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा प्रधानमंत्री की बात से लगभग सभी को सहमत होना चाहिए। राष्ट्रहित सर्वोपरि होता है। राष्ट्र की एकता अखंडता, अस्मिता सर्वोपरि होता है। प्रधानमंत्री ने आपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हमारे सैन्य बलों को बधाई दी.समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा हम उत्साहित हैं क्योंकि लंबे समय के बाद मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। जो भी जनहित के मुद्दे हैं उनपर हम सरकार को घेरने का काम करेंगे।

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा मुझे लगता है विपक्ष जान बूझकर सदन का सामना नहीं करना चाहता। सरकार ने स्पष्ट किया है कि सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए सरकार तैयार है लेकिन वे नियम और कायदे कानून के अंतर्गत होने चाहिए। विपक्ष को चाहिए कि वो सार्थक चर्चा के लिए सदन को चलने दें तो एक-एक प्रश्न का जवाब सरकार देगी।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार हैं। आपरेशन सिंदूर पर विपक्ष लोकसभा में जोरदार हंगामा कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments