मेरठ। जैन नगर स्थित श्री महावीर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली प्रियांशिका सोनी का राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ है। प्रियांशिका सोनी की इस उपलब्धि पर उनके स्कूल और परिवार में खुशी का माहौल है।
प्रियांशिका ने चौदह साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। सीएबी कॉलेज में क्रिकेट कोच नीतू अग्रवाल और रोहटा रोड स्थित टारगेट क्रिकेट एकेडमी में अंजलि सिंह के पास अभ्यास करने के बाद अब वह आगरा में रणजी प्लेयर तेज गेंदबाज किशोर कुमार शर्मा के पास क्रिकेट की बारिकियों को सीख रही है।
प्रियांशिका सोनी की फेवरेट बॉलर रेणुका सिंह है। फेवरेट बैट्समैन जमइमा रॉड्रिक्स है। वेस्ट एंड रोड पर रहने वाले उनके पिता कपिल सोनी प्राइवेट जॉब करते हैं और वह चाहते हैं कि, एक दिन प्रियांशिका भारतीय क्रिकेट टीम में देश के लिए खेले।