पीएम मोदी और सांसद प्रियंका गांधी के बीच मुलाकात
नई दिल्ली। शुक्रवार को शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बीच संसद भवन में मुलाकात हुई। इस दौरान अन्य सांसद भी मौजूद थे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद के शीतकालीन सत्र के खत्म होने पर संसद भवन में अपने चेंबर में पार्टियों के नेताओं और लोकसभा सांसदों के साथ मीटिंग की। इसी दौरान सभी नेता वहां पहुंचे।
इस बातचीत के दौरान सदस्यों ने प्रधानमंत्री से नए संसद भवन में एक समर्पित हॉल की उनकी मांग पर विचार करने का आग्रह किया। इसके जवाब में एक वरिष्ठ मंत्री ने टिप्पणी की कि पुराने संसद भवन में भी ऐसी ही एक सुविधा मौजूद थी, लेकिन उसका शायद ही कभी उपयोग किया जाता था। सदस्यों ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि सत्र काफी उपयोगी रहा, साथ ही यह जोड़ा कि इसे और आगे बढ़ाया जा सकता था, क्योंकि देर रात कानून पारित करना आदर्श नहीं माना जाता।
हल्के-फुल्के अंदाज में यह भी कहा गया कि सत्र संक्षिप्त इसलिए रहा, क्योंकि विपक्ष लगातार विरोध-प्रदर्शन में लगा हुआ था और इस पर प्रधानमंत्री ने मजाकिया तौर पर कहा कि वे उनकी आवाजों पर जोर नहीं डालना चाहते थे। प्रधानमंत्री ने एन.के. प्रेमचंद्रन जैसे सदस्यों के योगदान की भी सराहना की और कहा कि वे चर्चा के लिए हमेशा पूरी तैयारी के साथ आते हैं। इस मुलाकात में प्रियंका गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड पर भी चर्चा हुई। इसी दौरान प्रियंका की किसी बात पर पीएम मोदी ठहाके लगाते दिखे।
शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन लोकसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई। हालांकि वंदे मातरम के तुरंत बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। इस दौरान ओम बिरला ने कहा कि सत्र के दौरान सदन की उत्पादकता 111 प्रतिशत रही है।