Home Delhi News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- “जब महिला सशक्त होती हैं तो दुनिया सशक्त...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- “जब महिला सशक्त होती हैं तो दुनिया सशक्त होती है”

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- “जब महिला सशक्त होती हैं तो दुनिया सशक्त होती है”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली: महिला सशक्तिकरण पर G20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को वीडियो संदेश द्वारा संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “गांधी जी का चरखा भी एक महिला जिनका नाम गंगा बेन है, उनको ही मिला था… जब महिला सशक्त होती हैं तो दुनिया सशक्त होती है। आर्थिक सशक्तिकरण विकास को बढ़ावा देता है। शिक्षा तक उनकी पहुंच वैश्विक प्रगति को बढ़ावा देती है, उनका नेतृत्व समावेशिता को बढ़ावा देता है और उनकी आवाजें सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करती हैं।”

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि “भारत की राष्ट्रपति भी इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण हैं। वे विनम्र जनजातीय पृष्ठभूमि से आती हैं और वे अब दुनिया की सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर रही हैं और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सुरक्षा बल की प्रमुख कमांडर के रूप में कार्य कर रही हैं। इस लोकतंत्र की जननी में सभी को, शुरुआत से ही, मतदान देने का अधिकार समान रूप से मिला है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here