Home Delhi News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- “अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के समय विपक्ष भागा”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- “अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के समय विपक्ष भागा”

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- “अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के समय विपक्ष भागा”


 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम में शामिल हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब दिया। विपक्ष के सदस्य संसद बीच में ही छोड़कर चले गए। सच तो यह है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गए थे…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में टीएमसी ने कैसा खूनी खेल खेला…ये देश ने देखा है। वे यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी करते हैं कि कोई भी भाजपा उम्मीदवार नामांकन दाखिल न कर सके..वे न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं को बल्कि मतदाताओं को भी धमकाते हैं। बूथ कैप्चरिंग के लिए ठेके दिए जाते हैं…यह राज्य में राजनीति करने का उनका तरीका है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here