spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, November 22, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homepolitics newsपाकिस्तान पर एक्शन की तैयारियां तेज, वायुसेना अलर्ट

पाकिस्तान पर एक्शन की तैयारियां तेज, वायुसेना अलर्ट

-

पहलगाम हमले को लेकर रक्षा सचिव व पीएम में हुई वार्ता


एजेंसी नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी चल रही है। इस बीच, भारत की तरफ से पाकिस्तान पर एक्शन की बड़ी तैयारी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र रक्षा सचिव राजेश कुमार के साथ अहम मीटिंग हुई। इसके साथ ही, भारतीय वायुसेना के सीनियर अधिकारी पीएम आवास से रवाना हुए।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत जवाबी एक्शन की तैयारी में है। भारत के मिसाइल परीक्षण, अरब सागर में युद्धाभ्यास और जंगी जहाजों की तैनाती से पाकिस्तान की नींद उड़ चुकी है। इसी वजह से पाकिस्तान इतना डर गया है कि हवा-हवाई बयानबाजी कर रहा है। पाकिस्तानी फौज पर नेताओं की पकड नहीं है, लेकिन पाकिस्तानी नेता और राजनयिक एक से बढ़कर एक बेतुके बयान दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही सेना को खुली छूट दी है ताकि वह अपने हिसाब से टाइम और टारगेट तय करके जवाबी कार्रवाई कर सके। इसी के बाद से ही तैनात बीएसएफ पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बौखलाया पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है लेकिन उसे वहां भी मुंह की खानी पड़ रही है।

अब पाकिस्तान के रूसी राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी दी है। इससे पहले भी खौफ के साए में जी रहे पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी परमाणु बम की धमकी दे चुके हैं। पाकिस्तान सिर्फ जंग की धमकी दे रहा है। लेकिन हकीकत ये है कि उसके पास चार दिन जंग लड़ने लायक गोला बारूद तक नहीं है. उसने पैसा कमाने के लिए यूक्रेन को हथियार बेचे, जबकि पाकिस्तान की हथियार फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता लचर है।

पाकिस्तान में जब भुखमरी फैल गई थी, आटे की लूट मच रही थी तब पाकिस्तान ने चोरी छुपे हथियार बेचे। हालांकि इस पैसे का 80 फीसदी हिस्सा सेना ने रख लिया। पाकिस्तान ने 2023 में 42 हजार रॉकेट, 60 हजार हॉवित्जर तोप के गोले और एक लाख 30 हजार 122 एमएम रॉकेट यूक्रेन को चोरी छुपे बेचे थे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts