पैदल मार्च निकालकर मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम भेजा मांग-पत्र।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर सोमवार को प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों पैदल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन कमिश्नर कार्यालय पर सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की।
ज्ञापन सौंपते हुए प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों ने बताया कि, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया है कि, वह प्रदेश के सभी लगभग 45,000 प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) जवानों को होमगार्ड और यूपी पुलिस के समान वेतन दे। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसके तहत सभी पीआरडी जवानों को यह लाभ मिलना है।
उन्होंने कहा कि, यह फैसला सभी पीआरडी जवानों के लिए एक बड़ी राहत है और उनके वर्षों के संघर्ष का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि, जिला मेरठ में लगभग 364 जवान टेफिक ट्रैफिक जिले के थाने, सरकारी संस्थान और एमडीए सेल टैक्स इत्यादि पर अपनी सेवा देते आ रहे है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी सभी 75 जिलों के 45000 जवानों को समान कार्य समान वेतन संबंधित होमगार्ड के बराबर वेतन देने के आदेश करते हुए हाईकोर्ट को जल्द निपटारा करने का आदेश दिया है। इसलिए मेरठ के भी जवानों को इसका लाभ दिया जाए।