– मौनी अमावस्या पर माघ मेला घूमने जा रहे थे, कोहरे के कारण हुआ हादसा।
प्रतापगढ़। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज माघ मेला जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप को प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। शनिवार भोर करीब चार बजे हुए इस हादसे में 23 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

यह दुर्घटना नगर कोतवाली के जोगापुर के पास हुई। बताया जा रहा है कि भीषण कोहरे के कारण बस ने श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को टक्कर मार दी, जिससे पिकअप पलट गई। पिकअप में कुल 37 श्रद्धालु सवार थे। सभी श्रद्धालु संत कबीरनगर जिले के लोहरौली थाना साथा क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले हैं। वे मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए प्रयागराज माघ मेला जा रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी प्रशांत राज और नगर कोतवाल सुभाष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने टक्कर मारने वाली प्राइवेट बस को घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर जाकर पकड़ लिया, हालांकि बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटी हुई पिकअप को सड़क से हटाकर प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर आवागमन सामान्य कराया।
घायलों में संतराम, कर्मराज, राम अजोरे, नरेश, राम बहादुर, सुनीता, चम्पा, आशा, अंशिका, कमला देवी, सुशीला, आर्यन, मुरारी लाल, सुक्खू, रेशमा, आदित्य, यशवंत, राजू, मालती, अदालती, सोनवती, कमलावती और कन्हैया लाल सहित अन्य लोग शामिल हैं।
सीओ सिटी प्रशांत राज हुड्डा ने बताया कि प्राइवेट बस ने श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को टक्कर मारी थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। प्राइवेट बस को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक फरार है।

