शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। महाविद्यालय को प्राप्त विषयो (उर्दू, दर्शनशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, हिन्दी, अंग्रेजी, शिक्षाशास्त्र, अर्थशास्त्र, सैन्य अध्ययन, समाजशास्त्र, विधि, वाणिज्य, ललितकला, शारीरिक शिक्षा, भौतिकी, रसायन विज्ञान, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, भूगोल एवं स्ववित्तपोषित विषयों) की विशेष परीक्षा सत्र 2021-22 एवं 2022-23 की मौखिक / प्रयोगात्मक परीक्षा 18 सितंबर दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से सम्बन्धित विभागो में सम्पन्न करायी जायेगी।
अतः सभी छात्र/छात्राओं को निर्देशित किया जाता है कि 18 सितंबर दिन सोमवार को सम्बंधित विभागो में प्रातः 11 बजे उपस्थित होकर अपनी परीक्षा दें। उक्त के अतिरिक्त समस्त छात्र / छात्राओं को आदेशित किया जाता है कि वे अपने साथ शुल्क रसीद / आईकार्ड / परीक्षा प्रवेश-पत्र अवश्य साथ लेकर आयें।