मेरठ। श्री रामा संकीर्तन मन्दिर लालकुर्ती से निकाली जा रही कार्तिक मास कि प्रभात फेरी आज छठा दिन गोपाष्टमी के दिन मन्दिर से प्रस्थान होते हुये मन्दिर पुजारी विद्वान पंडित अम्बुज मिश्रा जी ने गोपाष्टमी व गौ पूजा का महत्व तथा किस प्रकार विष्णु भगवान और गौ माता का सन्दर्भ कार्तिक मास में है वह समझाया ।
जैसे ही पंड़ित जी ने अपना उदबोधन समाप्त किया वैसे ही कमलेश आर्य और शकुन्तला ठाकुर ने भजन द्वारा रस धारा का प्रवाह किया छोटी – छोटी गैय्या छोटे ग्वाल छोटो सो मेरा नन्दगोपाल ।
ट्रस्ट के महामन्त्रि सुरेश छाबड़ा ने शिविर लाइन्स येरिया व बैजल भवन के आस पास के क्षेत्र के निवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया । दर्शनीय प्रभात फेरी का स्वरूप जो बना ( एक तरफ गरीब बस्ती वाले हांथों में दीप लिए खड़े थे और दूसरी तरफ स्थानीय निवासी तरह तरह के प्रसाद देने के लिए आतुर थे सभी को बधाई दी गई जिन्होंने यह सिद्ध किया कि बड़े घरों में रहने वाले भी आवाहन करने पर हिन्दू धर्म कि सेवा करते हैं ।
उन्होंने बताया कि 10 नवम्बर कि प्रभात फेरी टेलीफोन एक्सचेंज कालोन व सिकाई विभाग कि कालोनी में राम नाम का गुणगान करेगी ।