संभल। गंगा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर शाम सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में सभी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट बेहद ही दर्दनाक कारणों को बयां कर रही है। आल्टो कार और फूलगोभी से लदी बोलेरो पिकअप की आमने-सामने की तेज टक्कर में सभी की मौत ब्रेन हेमरेज की वजह से हुई। कई शवों की ऐसी हालत थी कि सिर फटने से ब्रेन तक गायब मिला। हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए थे। आल्टो कार आगे से पूरी तरह खत्म होकर इंजन सड़क पर जा गिरा था। पिकअप गाड़ी पलट गई थी और आगे का हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया था।

27 नवंबर की शाम 6:30 बजे थाना हयातनगर क्षेत्र के रसूलपुर धतरा गांव के पास गंगा एक्सप्रेस-वे पर हादसा हुआ।आल्टो कार में रोहित, उसकी पत्नी, बेटा, बेटी और बहन सवार थे। टक्कर में पत्नी, बेटी और बहन की मौत हो गई। रोहित और उसका छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हैं और मुरादाबाद अस्पताल में इलाज चल रहा है।बोलेरो पिकअप में फूलगोभी, मटर और मिर्च भरी थी, जो टक्कर की तेज रफ्तार में सड़क पर बिखर गईं।
गांव विसारू में रेनू, भास्कर, रिया और गीता का अंतिम संस्कार हुआ। जबकि देववती और कपिल के शव अमरोहा के गांव बागड़पुर छोईया में जलाए गए।27 नवंबर की दोपहर गांव में नामकरण संस्कार की दावत की तैयारी थी, लेकिन शाम को हादसे की खबर से गांव में सन्नाटा पसर गया। कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले।
रेनू: सिर पर गहरी चोट, खून बहने से मौत
रेनू (35), पत्नी रोहित के हाथ-पैर में फ्रैक्चर थे। सिर के ऊपरी हिस्से और माथे में गहरी चोट लगी, खून अधिक बह गया और उसकी मौत हो गई।
भास्कर: सिर फटा, ब्रेन गायब मिला
रोहित के 8 वर्षीय बेटे भास्कर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सबसे दर्दनाक रही। उसका ब्रेन गायब मिला, सिर में गहरी चोट थी, जबकि पूरे शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था।
रिया: सिर सुरक्षित, फिर भी मौत
रिया (12) के सिर में कोई चोट नहीं आई थी। लेकिन शरीर की कई हड्डियां टूट गईं और अंदरूनी रक्तस्त्राव ज्यादा होने से उसकी मौत हो गई।
देववती: सीने की हड्डियां-पसलियां टूटी
देववती (46), पत्नी सत्यपाल के सीने की हड्डियां और पसलियां बुरी तरह टूट गईं। हाथ-पैर में गंभीर फ्रैक्चर और पूरे शरीर पर गहरी चोटें थीं।
गीता: छत-सीट-शीशे से टक्कर, गहरी चोटें
गीता (34), पत्नी सुनील का सिर गाड़ी की छत, सीट या साइड के शीशे से जोर से टकराया। शरीर पर कई गहरी चोटें थीं, खून ज्यादा बहने से उसकी मौत हो गई।
कपिल: सिर फटने से ब्रेन बाहर आया
कपिल (10), पुत्र किशनपाल के सिर में ब्रेन नहीं मिला। सिर फटने से ब्रेन बाहर आ जाने के कारण उसकी जान चली गई, जबकि शरीर पर कोई बड़ी चोट नहीं थी।
यह खबर भी पढ़िए:-
कार-पिकअप की भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर



