शारदा न्यूज़, मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया पूरी दुनिया में हर साल 12 अक्टूबर का दिन विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसी के अंर्तगत मानसिक रोग विभाग मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज के संयुक्त प्रयास से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मेडिकल मानसिक रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. तरुण पाल ने बताया एमबीबीएस एवं बीएससी तथा एमएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बनाए जिसका प्रदर्शन न्यू एलटी कॉम्प्लेक्स में किया गया। मेडिकल कालेज एवं नर्सिंग कॉलेज के संकाय सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
प्रधानाचार्य प्रो. डा. आरसीगुप्ता, डा. योगिता सिंह आचार्य मेडिसिन विभाग एवं डा. सीमा जैन आचार्या एवं विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने पोस्टर प्रदर्शनी को जज किया। प्रथम पुरस्कार कली अग्रवाल एमबीबीएस सत्र 2021और द्वितीय पुरस्कार पोयम बीएससी नर्सिंग को तथा तृतीय पुरस्कार जावेद बीएससी नर्सिंग ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य डा आरसी गुप्ता ने डा. तरुण पाल को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर डा तरुण पाल, डा विक्रम सिंह, डा वी.डी पांडे, डा नीलम गौतम, डा नेहा, डा प्रीति सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह खबर भी पढ़िए-
मेरठ: मेडिकल कालेज में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
[…] […]