कीव: अमेरिका के व्हाइट हाउस में हालही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस हुई थी। इस बहस के बाद दुनियाभर में ये चर्चाएं तेज हो गई थीं कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जेलेंस्की का आक्रामक रवैया उनके देश के लिए अमेरिकी मदद के दरवाजे बंद कर सकता है। हालांकि अब जेलेंस्की के तेवर अमेरिका को लेकर कुछ नरम पड़ते हुए दिख रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेलेंस्की ने अमेरिका से कुछ गारंटी मांगी हैं और कहा है कि अगर अमेरिका वो गारंटी पूरी कर देता है तो जेलेंस्की अपना राष्ट्रपति पद भी छोड़ने के लिए तैयार हैं और मिनिरल डील भी करने के लिए तैयार हैं।
जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रिश्ते सुधार सकते हैं लेकिन बातचीत को बंद कमरों में जारी रखा जाना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि अगर यूक्रेन को नाटो की सदस्यता मिलती है और सुरक्षा की गारंटी मिलती है तो वह पद को छोड़ने के लिए तैयार हैं।
हालांकि जेलेंस्की इस बात पर अभी भी अड़े हुए हैं कि यूक्रेन और रूस के साथ शांति समझौते के दौरान वह अपना इलाका बिल्कुल भी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने ये बात साफ भी कर दी। इसके अलावा जेलेंस्की इस बात के लिए भी तैयार हैं कि वह अमेरिका के साथ मिनिरल डील करने को राजी हैं।
जेलेंस्की ने यह भी कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन्हें रचनात्मक बातचीत के लिए आमंत्रित करते हैं तो वह दोबारा जाएंगे। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में जेलेंस्की के हवाले से कहा गया है कि वास्तविक समस्याओं को हल करने के लिए, गंभीर मुद्दों और वास्तविक, निर्णायक कार्यों और जवाबदेही के लिए मैं वहां जाऊंगा।