शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोकसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन हर किसी ने अपने अपने तरीके से मतदाताओं को साधने का काम किया।
लोकसभा चुनाव में झारखंड प्रभारी और राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी इन दिनों मेरठ सीट पर जुटे हुए हैं। बुधवार को उन्होंने बॉम्बे बाजार में चाय की टपरी पर बैठकर लोगों से न केवल बात की, बल्कि इस दौरान भाजपा की तमाम नीतियों के साथ ही आने वाले समय में मेरठ के लिए क्या-क्या योजनाएं हैं, सभी को लेकर लोगों से विचार साझा किए।