मेरठ– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार (29 अक्टूबर) को मेरठ पहुंचे। वहां उन्होंने मेरठ में बनने जा रहे जिले का पहला ईएसआई अस्पताल का भूमिपूजन किया। इस दौरान पीएम मोदी भी इसमें वर्चुअली शामिल रहे।
मेरठ कंकर खेड़ा स्थित मार्शल पिच पर ई०एस०आई० हॉस्पिटल का निर्माण किया जायेगा। जिसमें मरीजों के लिए 100 बेड की सुविधा होगी। इसी के भूमि पूजन के लिए आज सीएम योगी खुद मेरठ पहुंचे। भूमिपूजन से पहले सीएम योगी ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गिनवाया। वहीं मेरठ के विकास कार्यों पर भी चर्चा की।
मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में तेजी के साथ उभरता शहर
सीएम योगी ने कहा कि मेरठ में मेजर ध्यान चंद की स्मृति में प्रदेश का पहला स्पोर्टस यूनिवर्सिटी बनकर तैयार हो रहा है। यहां के युवा ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीत कर लायेंगे और भारत का नाम रोशन करेंगे। कहा कि, यह यूनिवर्सिटी केवल यूनिवर्सिटी नहीं है बल्कि वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी के साथ में नये खिलाड़ियों को तराशनें और तलाशने का काम करेगी। मेरठ आज अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ मजबूती के साथ खड़ा होकर आगे बढ़ रहा है। बता दें कि मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण मेरठ के सरधना स्थित सलावा गांव में 91.38 एकड़ भूमि पर 700 करोड़ रुपये की किया जा रहा है। इसकी नींव साल 2022 में पीएम मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने रखी थी।
4 घंटों का सफर अब 40 मिनट में
उन्होंने कहा, मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में तेजी के साथ उभरा है। पहले दिल्ली से मेरठ की दूरी तय करने में 3 से 4 घंटे लगते थे लेकिन अब एक्सप्रेसवे व रेपिड रेल की मदद से मात्र 40 मिनट में सफर तय किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा आवास प्रदान करने वाला राज्य
सीएम ने कहा देश के अंदर लोगों को आवासीय योजना के तहत सबसे ज्यादा आवास प्रदान करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। उत्तर प्रदेश में अभी तक 56 लाख आवास दिए जा चुके हैं। 2 करोड़ 62 लाख परिवारों के घर में एक एक शौचालय का निर्माण किया जा चुका है। इतना ही नहीं, 1 करोड़ 86 लाख परिवारों को उज्जव्वला योजना का लाभ दिया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक तबके को प्राप्त हो इसके लिए इसके लिए पीएम मोदी का मूलमंत्र सबका साथ सबका विकास के तहत सभी को बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।