ट्रंप ने जारी किया यमन के हूतियों के लिए ‘डेथ ऑर्डर

Share post:

Date:

अमेरिकी बमबारी में 18 मौतें


वेस्ट पाम बीच (अमेरिका): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार यमन के हूतियों को सुधर जाने की चेतावनी दे रहे थे। बावजूद वह मान नहीं रहे थे तो अब ट्रंप ने यमन के हूतियों का ‘डेथ ऑर्डर’ जारी कर दिया है। अपने राष्ट्रपति का आदेश पाते ही अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने हूतियों के ठिकानों पर भीषण बमबारी शुरू कर दी है। ट्रंप ने शनिवार को यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर सिलसिलेवार हवाई हमलों का आदेश दिया। इसमें 18 लोगों की मौत हुई है। ट्रंप ने हूतियों पर हमले के साथ ईरान को भी बड़ी चेतावनी दे डाली है।

ट्रंप ने चेतावनी दी कि ईरान समर्थित हूती विद्रोही अहम समुद्री गलियारे पर आने-जाने वाले मालवाहक पोतों पर जब तक अपने हमले बंद नहीं कर देते, तब तक वह ‘‘पूरी ताकत से’’ हमले जारी रखेंगे। हूती विद्रोहियों ने कहा कि इन हवाई हमलों में कम से कम 18 आम नागरिकों की मौत हो गई। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘हमारे बहादुर सैनिक अमेरिकी जलमार्गों, वायु और नौसैन्य संपत्तियों की रक्षा करने तथा नौवहन की स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए आतंकवादियों के ठिकानों, उनके आकाओं और मिसाइल रक्षा तंत्र पर हवाई हमले कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी आतंकवादी ताकत अमेरिकी वाणिज्यिक और नौसैनिक पोतों को दुनिया के जलमार्गों पर स्वतंत्र रूप से आने-जाने से नहीं रोक पाएगी।’

ट्रंप ने ईरान को भी चेतावनी दी कि वह विद्रोही संगठन का समर्थन बंद कर दे अन्यथा उसे उसके कृत्यों के लिए ‘‘पूरी तरह से जवाबदेह’’ ठहराया जाएगा। हूती विद्रोहियों ने शनिवार शाम को सना और सऊदी अरब की सीमा पर विद्रोहियों के गढ़ सादा में शनिवार तथा रविवार को हवाई हमले होने की सूचना दी। उन्होंने रविवार तड़के होदीदा, बायदा और मारिब प्रांतों में भी हवाई हमले होने की जानकारी दी। हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सना में 13 और सादा में पांच लोगों समेत कम से कम 18 लोग मारे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

प्रधानमंत्री मोदी ने दिए सबसे लम्बा इंटरव्यू, बताई दिल की बातें   

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन...

पाकिस्तान को सद्बुद्धि आएगी 

भारत-पाक रिश्ते पर पीएम मोदी का बड़ा बयाननई दिल्ली।...

तालाब में तैरने गए 5 युवकों की डूबने से मौत

मरने वालों में  चार एक ही परिवार केमुंबई। महाराष्ट्र...

मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी चैंपियन

दिल्ली कैपिटल्स का खिताब जीतने का सपना फिर टूटा मुंबई।...