पूर्व मुख्यमंत्री से मिला सपाईयों का प्रतिनिधिमंडल

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मवाना। समाजवादी पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व कैबिनेट मंत्री जगबीर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिला।

 

दरअसल बता दें लखनऊ आवास पर अखिलेश यादव से हुई मुलाकात के दौरान जगबीर सिंह गुर्जर ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हालात से अवगत कराते हुए कई मुद्दों पर चर्चा की। बताया कि भाजपा सरकार मे युवाओं पर हो रहे छल और फर्जी मुकदमे की शिकायत की।

 

 

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बताया कि युवाओं पर फर्जी मुकदमे लगाकर उनका भविष्य खराब किया जा रहा है वहीं महिलाओं और बुजुर्गों को भी आए दिन आपराधिक घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व प्रदेश सचिव कासिम ज़ैदी ने भी पुलिस द्वारा की गई दो युवकों पर तमंचा रखकर जेल भेजने की साजिश के बारे में अवगत कराया तथा कहा की वर्तमान परिपेक्ष में उत्तरप्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है। भाजपा सरकार में पुलिस प्रशासन शोषित, वंचित, दबे कुचले लोगों का उत्पीड़न कर रहा है।‌ साथ ही भाजपा के नेता व अधिकारी ज्यादती करने में जुटे हुए हैं। सरकारी योजनाओं के नाम पर अधिकारी पक्षपातपूर्ण रवैय्या अपन्नाने में जुटे हुए हैं जातियों को देखकर अधिकारी भेदभाव पूर्ण रवैया दिखाते हैं।

 

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री जगबीर सिंह गुर्जर आग्रह करते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश में गुर्जर समाज के साथ सर्व समाज को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम करें। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री जगवीर सिंह को जल्द बडी जिम्मेदारी देने का आश्वासन दिया है।

 

इस दौरान पूर्व मंत्री जगबीर गुर्जर, कासिम जैदी, मुकेश यादव, सुदामा प्रधान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...