- मेरठ में आरएलडी की युवा संसद का आयोजन,
- जयंत चौधरी ने किया युवाओं को संबोधित
- जयंत चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा- सत्ता में आए तो करेंगे अग्निवीर को समाप्त हमारा शुरुआत से है संकल्प।
शारदा न्यूज, मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल की ओर से रविवार को मेरठ में युवाओं से संवाद किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मेरठ से लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो सबसे पहले अग्निवीर भर्ती योजना को खत्म किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोकदल की ओर से युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन डाबका मोड साईं धाम कॉलोनी मैदान में किया गया।। मुख्य अतिथि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी दोपहर को कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे।मेरठ, बागपत, बड़ौत, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों से युवा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने युवा संसद को संबोधित करते हुए कहा कि देश के युवाओं पर भरोसा करना चाहिए, क्योंकि नया नेतृत्व देश के लिए तैयार करना राजनीतिक लोगों का दायित्व है।
उन्होंने कहा कि मेरठ में भी मोदी योगी से ज्यादा काबिल नौजवान है। जयंत चौधरी ने युवाओं से 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि प्रदेश से लेकर देश तक नौजवानों की लड़ाई को लड़ा जा रहा है।
कहा कि सरकार बनी तो अग्निवीर भर्ती योजना को सबसे पहले खत्म किया जाएगा। नौजवानों को प्राथमिकता से रोजगार दिया जाएगा। यह कहां का कानून है कि 21 साल की उम्र में आप वोट दे सकते हैं लेकिन विधायक एमपी का चुनाव नहीं लड़ सकते। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर नौजवानों को भी 21 साल में ही एमपी और विधायक का चुनाव लड़कर नेतृत्व सौप जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसानों को दिल्ली जाने का अधिकार मिलेगा वह संसद में अपनी बात रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे विपक्षी मजबूत है और ताकतवर है, इसलिए हमें भी उनका 2024 में मुकाबला पूरी ताकत के साथ करना है और युवा शक्ति में वह ताकत मौजूद है।
शारदा न्यूज, मेरठ। युवा संसद में आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी का शंखनाद… कहा हम सत्ता में आए तो करेंगे अग्निवीर को समाप्त, रोजगार नहीं तो शादी नहीं, युवाओं को राजनीतिक मंच से नहीं मिलता मौका वो अभी दरी बिछाने तक और भीड़ जुटाने तक रहते हैं सीमित, हमे चार प्रण लिए है स्वतंत्रता, समरसता, न्याय, सरकार का दो करोड़ नौकरी देना वादा सरकार का फेल्योर…दो करोड़ नौकरी का हिसाब लेंगे…जब नौकरी नहीं लगेंगी तो शादी नहीं होगी, सत्ता में आकर 21 साल करेंगे युवाओं के लिए संसद में पहुंचने की उम्र, जयंत ने कहा सपा से हमारे बहुत अच्छे रिश्ते हैं और हमने लंबे चलने के लिए बनाया है सपा से गठबंधन, सरकार जबसे आई है चुनाव लड़ रहें हैं काम नहीं कर रहे, बीएसपी से गठबंधन के सवाल पर कहा…बसपा का खुदका रुख नहीं, कभी नहीं सुना मायावती का बयान आया हो कि वो इंडिया गठबंधन में आना चाहती हैं…अयोध्या पर बोले जयंत चौधरी, कहा..हमने पहली बार देखा है कि मंदिर जाने के लिए न्योता दिया जाता है, मंदिर और धार्मिक जगहों पर भावनाओं से जाया जाता है, इन्विटेशन की जरूरत नहीं होती,देश में नास्तिक विचार धारा के भी बहुत हैं लोग, मेरठ बाईपास पर साइंधाम ग्राउंड में युवा संसद में पहुंचे थे जयंत, अब आगरा में होगा युवा संसद का अगला पड़ाव।