शारदा रिपोर्टर
मेरठ। लालकुर्ती क्षेत्र में बिना अनुमति प्रचार कर रहे सपा और कांग्रेस के सात नामजद और 40 अज्ञात कार्यकतार्ओं के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने प्रचार सामग्री भी जब्त की है।
दरोगा रंजीत और कांस्टेबल अनुज कुमार सहित पुलिस टीम बीआई लाइन में गश्त पर थी। पुलिस के मुताबिक हाथीखाना हंडया मोहल्ला में गुरुद्वारे वाली गली में सपा और कांग्रेस कार्यकर्ता बिना अनुमति सड़क पर कुर्सी और बैनर लगाकर प्रचार कर रहे थे।
मौके से पुलिस ने सपा के 128 झंडे और कांग्रेस के 42 झंडे और 54 कुर्सियां बरामद कीं। पुलिस को देखकर सभी लोग भाग गए। पुलिस ने झंडों को कब्जे में ले लिया।
दरोगा की शिकायत पर हरप्रीत सिंह आहूजा पुत्र राजेंद्र सिंह आहूजा निवासी बकरी मोहल्ला, डॉ. रहमानी पुत्र मुश्ताक सलमानी, शाहरुख पुत्र खलील, इरफान कुरैशी पुत्र रहीम, गुलशन सलमानी, अरीब, ओमप्रकाश पुत्र सोमलाल और 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।