साहिबाबाद। गठबंधन की प्रत्याशी डॉली शर्मा के पक्ष में प्रचार करने और जनसमर्थन जुटाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अगले सप्ताह शहर में होंगे। कांग्रेस और सपा महानगर अध्यक्ष ने अपने नेताओं से 21 से 23 के बीच का समय मांगा है।
प्रत्याशी डॉली शर्मा के पिता व कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि शहर में रोड शो के लिए पार्टी प्रमुख को पत्र भेजा गया है, जिस पर लगभग सहमति हो चुकी है। अब तारीख तय करना ही शेष रह गया है।
वहीं समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र यादव ने बताया कि समर्थन में प्रचार करने और रोड शो के लिए पार्टी प्रमुख को गाजियाबाद आने का समय मांगा गया है। कोशिश यह है कि 21 अप्रैल का समय मिल जाए। यदि 21 का समय नहीं मिल पाता है तो 22 या 23 में समय मांगा गया है। इनमें से किसी भी एक तारीख को जब अखिलेश यादव, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा का कहीं कोई कार्यक्रम पूर्व निश्चित नहीं होगा तो गाजियाबाद के लिए तारीख तय की जा सकती है।