पंचकुला– नायब सिंह सैनी ही हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे। गुरूवार (16 अक्टूबर) को हुई विधायक दल की बैठक में अमित शाह ने नायब सिंह सैनी को हरियाणा की कमान सौंपने के ऐलान कर दिया है। बुधवार को हुई भारतीय जनता पार्टी की मीटिंग में नायब सिंह सैनी को विधायक दलका नेता चुना गया है। इसकी घोषणाखुदअमितशाह ने की है।
विधायक दल की बैठक पंचकूला में बीजेपी के पंचकमल कार्यालय में हुई। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर पर्यवेक्षक मौजूद। उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मनोहर लाल भी शामिल थे। बैठक में एक वरिष्ठ विधायक प्रस्तावक के तौर पर विधायक दल के नेता के नाम का प्रस्ताव रखा।
विधायक दल का नेता के चुने जाने के बाद भाजपा विधायकों का प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन पहुंचकर मुलाकात करेगा। विधायक राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हरियाणा भाजपा विधायकों की बैठक हुई।